भागलपुर के स्थानीय बूढ़ानाथ चौक पर अवध नारायण प्रसाद के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 8 जनवरी से 14 जनवरी तक बाबा बूढ़ानाथ मसानी काली प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. बताते चलें की यह आयोजन पिछले कई वर्षों से बाबा बूढ़ानाथ के प्रांगण लगातार होते आ रहा है. इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महाज्ञान कमिटी द्वारा एक प्रतिष्ठान पर बैठक हुई जिसमे कमेटी का विस्तार किया गया.
जिसमे मुख्य यजमान मुकेश सिंह, संरक्षक रंजीत झा, अवध नारायण प्रसाद , अध्यक्ष अभय घोष सोनू , उपाध्यक्ष- पंकज शुक्ला, अमित कुमार, ओमप्रकाश मंडल निरंजन सिंह ,उमाशंकर, सचिव सह प्रवक्ता मनीष दास, सचिव सह मीडिया प्रभारी मोहित सिंह, सचिव नंद किशोर हरि, आनन्द पासवान, भंडार पाल माखन सिंह, चंद्रशेखर मण्डल और सदस्य के रूप में दर्जनों कार्यकर्ता की कमेटी बनायी गयी.
कमेटी के सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस आयोजन में जो कलश शोभा यात्रा निकलेगी उस कलश शोभा यात्रा को भव्य रूप से निकला जाएगा जिसमें सैकड़ो महिलाएं सर पर कलश रखकर और पारंपरिक वेशभूषा में रहेगी एवं कई प्रकार की झांकियां का भी व्यवस्था कमेटियों द्वारा की जा रही है.