उत्तर प्रदेश में भैरव बाबा की प्रतिमा खंडित, नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में तोड़-फोड़, छेनी और हथौड़े से किए वार
पूरे देश में नवरत्रि के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के देवबंद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, जहां पूरे देश में नवरात्र में माता रानी की पूजा की जा रही है, वहीं, देवबंद में स्थित मां काली के एक प्राचीन मंदिर में कुछ बदमाशों ने देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में काफी आक्रोश है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंची और एक्शन लेते हुए हालात को संभाल लिया है।
मंदिर में खंडित मिली देवताओं की मूर्तियां
भायला खुर्द गांव का है। ग्रामीणों ने बताया जब गांव की कुछ महिलाएं नवरात्र के पहले दिन पूजा के लिए मंदिर पहुंची, तो मंदिर के अंदर की हालात देख वो हैरान रह गई। मंदिर के देवताओं की मूर्तियों बुरी तरह से टूटी हुई थी, जिसके टुकड़े मंदिर के अंदर फैले हुए थे। मंदिर के अंदर मूर्तियों की ऐसी हालत देखकर सभी महिलाओं के होश उड़ गए। फिर क्या था जंगल में लगी आग की तरह ये बात पूरे गांव में फैल गई और लोग मंदिर के पास इकट्ठा होने लगे।
मूर्तियों पर छेनी-हथौड़े से प्रहार
लोगों ने बताया कि बदमाशों ने मंदिर के दो देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया है। मंदिर में काली माता के साथ भैरव बाबा और भगवान जाहरवीर की मूर्ति लगी हुई थी। बदमाशों ने बाबा भैरव और भगवान जाहरवीर की मूर्ति को पूरी तरह से खंडित कर दिया है। लोगों का आरोप है कि बदमाशों ने देवताओं की मूर्तियों पर छेनी और हथौड़े से प्रहार कर तोड़ा है।
जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन
इस मामले को लेकर खुद SDM और CO ने पहले तो मौका मुआयना किया। इसके बाद इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसके अलावा ग्रामीणों के साथ प्रशासन की एक टीम नई मूर्तियां लाने के लिए हरिद्वार भेजा गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.