भागलपुर : नाथनगर मधुसूदन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में अवस्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में साईं जन्मोत्सव के उपलक्ष पर संध्या में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। यह आयोजन लगातार 14 वर्षों से आयोजित की जा रही है। इस भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन अरविंद आनंद के द्वारा आयोजित किया गया था।
जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने अपने भजन की प्रस्तुति दी। वही साथ ही साथ नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया था। जिसमें कलाकारों ने कृष्ण और सुदामा के चरित्र को प्रदर्शित किया। जहां कार्यक्रम के दौरान महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने कलाकारों के द्वारा निभाए गए सुदामा के चरित्र को खूब सराहा। जन्माष्टमी के अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया था। जिसने सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।