भारत गैस के पदाधिकारियों द्वारा किया गया डिलीवरी मेन के साथ बैठक और बताए गए सुरक्षा के पांच मंत्र – अमित मित्तल

IMG 20240911 WA0005

भागलपुर जिला के तेतरी दुर्गा स्थान के बगल में जिला में कार्यरत भारत गैस एजेंसी के डिलिवरी मेन एवं भारत गैस के बिहार प्रदेश एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों का कामकाजी बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार एवं झाड़खंड के राज्य प्रमुख अमीत मित्तल ने बताया कि भारत गैस में डिलीवरी मेन हि एक ऐसा कड़ी है जो ग्राहकों के परिसर तक पहुंच कर गैस सिलेंडर का वितरण करते हैं। उन्होने अपने संबोधन में आगे कहा कि आए दिन जानकारी के अभाव में गैस सिलेंडर की वजह से दुर्घटनाएं होती है। आप सभी डिलीवरी मेन अपने अपने ग्राहकों को गैस सिलेंडर वितरण करने के साथ ही उन्हें जागरुक करने का काम करें।

टेरिटरी प्रबंधक दीपांकर चौधरी ने डिलीवरी मेन को सुरक्षा के पांच मंत्र बताए जो की निम्नलिखित है।

1.चूल्हे का प्रयोग करने के बाद और सोने से पहले रात को रेगुलेटर हमेशा बंद रखें।

2.चूल्हे को जमीन पर ना रखें इसे हमेशा सिलेंडर से ऊंचा एवं ऊंचे स्थान पर ही रखें।

3.सिलेंडर लेते समय लीकेज एवं वजन की जांच अवश्य करवाये।

4.पांच 05 साल में एक बार चूल्हे एवं गैस पाइप की जांच एजेंसी के मैकेनिक से अवश्य करवाये।

5.गैस की गंध आने पर कृपया रेगुलेटर बंद करें, बिजली के उपकरण ऑन/ऑफ ना करें एवं अपने वितरक या आपातकालीन सेल नंबर 1906 को तुरंत सूचित करें। ये बात ग्राहकों को अवश्य ही बताए। बिहार के मार्केटिंग मैनेजर रजनीश कुमार, मातुश्री इंटरप्राइजेज भागलपुर के प्रोपराइटर सुभाष चंद्रा, श्री साई बाबा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर नीरज लाल, देवी गैस के प्रोपराइटर ने भी डिलीवरी मेन को सम्बोधित किया।

जेपीएस भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रंजीत सिंह ने सभी पदाधिकारियों का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिन्नदन किया। कार्यक्रम का संचालन भागलपुर सेल्स ऑफिसर प्रसन्न कुमार प्रधान ने किया। इस बैठक में डिलीवरी मैन कैसे आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा दीपावली काली पूजा और छत पर खुशी के साथ मनाएगा इसके लिए डिलीवरी मैन को लेकर भारत गैस की ओर से खुशियों की पासबुक का शुभारंभ पदाधिकारी के द्वारा किया गया। इस बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिलीवरी मेन को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर इंदु भूषण झा, चंदन कुमार समेत भागलपुर जिला में कार्यरत भारत गैस एजेंसी के सभी डिलीवरी मेन उपस्थित थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.