भागलपुर। भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष सह विधानसभा प्रत्याशी रोहित पांडेय द्वारा सेंटजोसफ़ स्कूल में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी मामले को लेकर प्रेस वार्ता किया गया ! रोहित पांडेय ने बताया की विद्या के इस मंदिर में इस प्रकार का कुकृत्य किया गया ऐसे घटना ने पूरे भागलपुर को शर्मशार करने का कार्य किया है ।
लेकिन इस घटना के बाद जिस प्रकार पुलिस प्रसाशन स्कूल प्रबंधन के साथ मिल कर मामले की लीपापोती कर रही है यह काफ़ी नींदनई है और इससे आज भागलपुर के सभी आम जनमानस आक्रोशित है उन्होंने कहा यह मामला किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं है इस मामले ने उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आह्वाहन किया की दल से ऊपर उठ कर ऐसे कुकृत्य का एक साथ खुल कर विरोध करना चाहिए ताकि आगे विद्या के किसी मंदिर में कोई ऐसा अपराध करने का दुःसाहस न करे और भविष्य में हमारे भागलपुर कि गरिमा धूमिल न हो ।
हमारी माँग है इस मामले का एसपी डी जाँच करते हुए मामले में स्कूल प्रबंधन की संलिप्तता की जाँच कर सभी दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाये ! साथ ही उन्होंने कहा आज इस घटना में लोकतांत्रिक तरीक़े से आंदोलन कर रहे विद्यार्थी पपरिषद के कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार करना काफ़ी निंदनीय है वास्तविक तौर पर स्कूल के प्राचार्य पर पर कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन जो इस घटना के विरोध में आंदोलन कर रेहे थे पुलिस प्रशाशन उनपर लाठी चलाती है और गिरफ़्तार करती है।
साथ ही उन्होंने कहा ये सोचने का विषय है की स्कूल में इतना सीसीटीवी रहने के बाद भी कैसे इतनी बड़ी घटना घटित हो गई इसमें कहीं न कहीं स्कूल की प्रचार्य कि भी संलिप्ता ज़ाहिर हो रही है अतः उन्हें अविलंब निष्कासित कर उनपर भी कड़ी क़ानूनी कारवाही की माँग हम ज़िला प्रसाशन से करते हैं