भारतीय जनता पार्टी तिलकामांझी मंडल इकाई अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा के अभिनन्दन स्वागत समारोह आंनद उत्सव विवाह भवन पर हुई, जिसकी अध्यक्षता वार्ड 30 के पार्षद सह शहरी निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा ने की. बैठक में तिलकामांझी मंडल इकाई के अभिभावकों ने मंडल अध्यक्ष को फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया।
वक्ताओ ने खां की भाजपा शुरू से ही अनुशासित राजनीतिक दल रहा है. सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में महत्वपूर्ण जवाबदेही दिया है।
नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दी है उसको अपनी पूरी शक्ति से निभाऊंगा और नए पुराने तमाम मंडल के कार्यकर्ताओंका सहयोग लेकर मजबूती से पार्टी को आने वाले चुनाव में विजय दिलाने का काम करूंगा।
संचालन पंकज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन बजरंग बिहारी ने किया।
इस अवसर पर प्रीति शेखर,बंटी यादव,रोहित पांडे,विजय कुशवाहा, अभय घोष, योगेश पांडेय, राजेश टंडन,प्राणिक वाजपेयी,ओम भास्कर,प्रतिक आंनद, पंकज सिंह,निरंजन शाह,विनोद सिन्हा,चन्दन ठाकुर,बजरंग बिहारी शर्मा,प्रकाश शाह, रितेश घोष, विनीत भगत,अंजली घोष, अनीता सिंह ,राहुल तिवारी,भोला मंडल,मुन्ना सिंह,संस्कृत कुमार,प्रताप दास,पृत्वी राज,शशि शंकर राय आदिकार्यकर्ता उपस्थित हुए।