भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा भागलपुर इकाई द्वारा पूरे देश में “मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत शहीद जवानों के घर से मिट्टी इकट्ठा करने का काम कर रही है, वहीँ जो जवान शाहिद नहीं हुए हैं उनके घरों से भी मिट्टी इकट्ठा किया जा रहा है और इस मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका बनाई जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तहत एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए भागलपुर इकाई भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच हर एक युवा में देशभक्ति पैदा कर रही है और लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं वही कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के चंदन ठाकुर के अलावा मीडिया कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थ सिंह सोलंकी एवं दर्जनों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे ।