भारतीय जनता युवा मोर्चा भागलपुर जिला द्वारा पांचों विधानसभा में नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से आज वृन्दावन हॉल के प्रांगण में भागलपुर विधानसभा में नमो नवमतदाता सम्मेलन किया गया।। इनमें आए युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की युवाओं को यह एहसास कराया जाएगा कि प्रजातंत्र में बदलाव के असली वाहक वहीं हैं इसलिए उन्हें काफी सोच-समझ कर अपनी प्रजातांत्रिक शक्ति को राष्ट्रहित व विकास में लगाना होगा। उनका एक मतदान देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा।आज का युवा देश के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है।
एम एल सी डॉ एनके यादव ने कहा की युवा पीएम नरेन्द्र मोदी को संजीदगी से सुन रहे हैं। उन्हें पता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही देश में सबका साथ और सबका विकास का सपना पूरा होगा।
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा की युवा नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में युवाओं के लिए अद्वितीय अवसर हैं।इस तरह के कार्यक्रम से चुनावों में उनकी भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा और देश की लोकतांत्रिक जड़ें गहरी होंगी।कार्यक्रम से युवाओं के सामर्थ्य को देश से जोड़ने का है. आज हर वर्ग का युवा भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ रहा है. भागलपुर जिला के पांचों विधानसभा सुल्तानगंज,नाथनगर पीरपैंती कहलगांव में युवा मोर्चा द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई ।
इस मौके पर भाजपा नेता रोहित पांडेय, विजय कुशवाहा,बंटी यादव,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,स्वेता सिंह,जिया गोस्वामी,लक्ष्मी साह ,प्रणव दास,अनुज कुमार झा,रितेश घोष,सिद्धार्थ सिंह सोलंकी, बिकी साह, विकास चौहान, मनीष राजहंस, अभिलाष यादव, सुधाकर सोनू, मंगलमूर्ति, आकाश रॉय, प्रभाकर झा, शिवचंद्र झा, नीतीश यादव,सोनू रॉय,राजकुमार यादव ,राज तेजस्वी, प्रतीक आनंद समेत कई नव मतदाता युवा सम्मिलित हुए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.