सैलानियों का मन मोह रहा भीम बांध
लक्ष्मीपुर (जमुई)। सर्द मौसम में हरी-भरी पहाड़ियों के बीच प्राकृतिक सौंदर्य का नयनाभिराम दृश्य उपस्थित करता भीम बांध सैलानियों को आकर्षित कर रहा है। मुंगेर और जमुई जिले की सीमा पर स्थित यह सुरम्य क्षेत्र इन दिनों पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगा है। यहां पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच गर्म पानी का प्राकृतिक झरना सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है जो ठंड के दिनों में उन्हें गर्माहट से भर रहा है।
महाभारत काल से जुड़ा भीम बांध का वैभवशाली अतीत इसकी सुंदरता में चार चांद लगाता है। भीम बांध को करीब एक दशक पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से इको टूरिज्म के नक्शे पर लाया गया। यहां ठंड के दिनों में जमुई, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर जिले के सैलानियों समेत दूर-दराज से भी पर्यटक आते हैं। टूरिज्म के मानचित्र में आने के बाद यहां पर्यटन सुविधाओं के समुचित विकास की योजना थी, लेकिन अनेक कार्य अभी धरातल पर नहीं उतर सके।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.