Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भोजपुर : संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव और पत्नी पर होगा केस

ByKumar Aditya

नवम्बर 20, 2024
Arun Yadav scaled

पटना। भोजपुर जिला के संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी विधायक किरण देवी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए), पद का दुरुपयोग समेत अन्य आपराधिक गतिविधि से संबंधित मामले में एफआईआर दर्ज होगी। यह एफआईआर राज्य की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) में दर्ज होगी।

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व विधायक और संदेश की वर्तमान विधायक के खिलाफ काली कमाई के बदौलत जमा की गई करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति से संबंधित केस दर्ज करने की अनुशंसा एसवीयू और डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) से की है। मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच ईडी के स्तर पर तेजी से शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले पीएमएलए की इसी धारा का हवाला देते हुए आईएएस संजीव हंस, गुलाब यादव समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की थी। इसके बाद ही एसवीयू में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें 13 नामजद समेत अन्य अभियुक्त बनाए गए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *