Bhojpur Crime: शादी समारोह में कॉलेज के छात्र की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

GridArt 20230622 113513204

भोजपुर:बिहार के आरा में अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में बुधवार की देर रात की है. जहां भोज कार्यक्रम के दौरान एक कॉलेज के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मृतक 20 वर्षीय पंकज कुमार जमीरा गांव निवासी हरे कृष्ण नारायण का बेटा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गई. इसके बाद अपराधियों की धरपकड़ करने की कोशिश की जा रही है।

शादी में शामिल होने गया था युवक: प्रथम दृष्टया पुलिस को जो सूचना मिली उसके अनुसार घर में भोज का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दो युवक आए और बातचीत करने के बहाने पंकज कुमार को घर के पीछे ले जाकर गोली मार दी. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता हरि कृष्ण नारायण ने बताया कि हम लोग बगल के घर में शादी समारोह के मारवा में व्यस्त थे. तभी सूचना मिली कि मेरे बेटे को गोली लगी है. हालांकि मेरी या मेरे बेटे की आज तक किसी से दुश्मनी नहीं थी. मुझे नहीं पता कि किसने और क्यों गोली मारी है।

हम लोग बगल के घर में शादी समारोह के मारवा में व्यस्त थे. तभी सूचना मिली कि मेरे बेटे को गोली लगी है. हालांकि मेरी या मेरे बेटे की आज तक किसी से दुश्मनी नहीं थी. मुझे नहीं पता कि किसने और क्यों गोली मारी है.”-कृष्ण नारायण, मृतक का पिता

परिचित के गोली मारने की आशंका:वहीं भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत जमीरा गांव में एक व्यक्ति के घर भोज का प्रोग्राम चल रहा था. उसी दौरान एक युवक को दो परिचित लोग बात करते हुए गली में ले गए. वहां पर युवक को पीछे से गोली मार दी गई. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है।

मुफस्सिल थाना अंतर्गत जमीरा गांव में एक व्यक्ति के घर भोज का प्रोग्राम चल रहा था. उसी दौरान एक युवक को दो परिचित लोग बात करते हुए गली में ले गए. वहां पर युवक को पीछे से गोली मार दी गई. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.”- प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.