बक्सर (Buxar)से एक खबर सामने आई है…यहां भोजपुरी (Bhojpuri) गाने की धुन चुराने को लेकर मामला थाने तक पहुंच गया, जिसमें खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के लेखक अखिलेश कश्यप(Author Akhilesh Kashyap) ने मुफस्सिल थाने में चार लोगों के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी को लेकर मामला दर्ज कराया है।