भोजपुरी स्टार व भाजपा सांसद रविकिशन आज बिलासपुर दौरे पर हैं। जानकारी के अनुसार भोजपुरी स्टार व भाजपा सांसद रविकिशन का आज बिलासपुर के बिल्हा और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करेंगे। इसके बाद रोड शो कर रविकिशन भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे। बता दें कि पहसे चरण के 20 सीटों पर हुए मतदान में कुल 76.26% वोटिंग दर्ज की गई, जिसमें सबसे ज्यादा बस्तर विधानसभा में 84.65% वोटिंग और सबसे कम बीजापुर विधानसभा में 46% वोटिंग हुई।
कल छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। बाकी बचे हुए सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार में दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ में आना-जाना लगा हुआ है।