भोजपुरी जगत के अहिरान सुपरस्टार टुनटुन यादव ने यादव महासम्मेलन में बांधा समां, बेकाबू हुई भीड़!
भोजपुरी जगत के अहिरान सुपरस्टार टुनटुन यादव के भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में आयोजित यादव महासम्मेलन में मंच पर उतरते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, भीड़ इस कदर उमड़ी की लोग बेकाबू हो गए, कोई उनके साथ सेल्फी लेने के लिए परेशान तो कोई उनकी गाईकी के मुरीद होते दिखे….. पहली बार तो जमकर लोगों ने टुनटुन यादव के गाने पर इंजॉय किया. …दूसरी बार वह मंच पर जैसे ही गए ….माइक हाथ में ली….तभी उनके चाहने वालों की भीड़ बेकाबू हो गई जिसके चलते उनके कार्यक्रम को वहीं पर बंद करना पड़ा।
हालांकि अखिल भारतीय यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने भीड़ को सोलियत से संभाला, गौरतलव हो की यह यादव महासम्मेलन में भारतवर्ष के कोने-कोने से हर राज्य के लोग यहां पहुंचे थे विधायक सांसद से लेकर किसान शिक्षाविद समाजसेवी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस महासम्मेलन के साक्षी बने।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था यादव जाति में चौहमुखी विकास हो जिससे यादव जाति हर क्षेत्र में अव्वल हो वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से आए ओबीसी अध्यक्ष जगदीश यादव भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव राष्ट्रीय महासचिव श्याम नंदन यादव जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष रंजन यादव युवा जिला अध्यक्ष अंकित यादव प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रमंडल प्रभारी अभिषेक कुमार यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ आकाश आनंद के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड मैदान में मानव जन सैलाब सा आ गया हो ….भीड़ तकरीबन तीस हज़ार से ऊपर की थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.