पटना में पकड़ा गया भोजपुर का ‘मोस्ट वांटेड’ बिलाल मियां, 10 दिन से पुलिस कर रही थी कैंप

IMG 9321

उसपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना जिले के करबिगहिया थाना क्षेत्र से बिलाल को गिरफ्तार किया. भोजपुर एसपी राज ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उसकी गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बिलाल की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी बता रही है.

“बिलाल मियां को डीआईयू और नगर थानाध्यक्ष संयुक्त करवाई में पटना के करबिगहिया के पास से पकड़ा गया. रंगदारी के एक मामले में फरार था. इस पर पुलिस मुख्यालय ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.”– राज, एसपी भोजपुर

कैसे पकड़ा गया मोस्ट वांटेडः भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी अपराधी बिलाल मियां पटना में छिपा हुआ है. इसके बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने आरा नगर थानाध्यक्ष और डी.आई.यू की एक स्पेशल टीम का गठन किया. टीम ने 10 दिनों तक पटना में कैंप किया. आखिरकार एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी बिलाल मियां पटना के करबिगहिया से गिरफ्तार कर लिया गया.

रंगदारी मामले में थी तलाशः भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि बिलाल नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल मोहल्ला का रहनेवाला है. उसपर रंगदारी, अपहरण, आर्म्स एक्ट, हत्या सहित कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल रंगदारी के एक मामले में उसकी तलाश की जा रही थी. अपहरण के उस मामले में 6 अपराधी पहले से गिरफ्तार किये गये हैं. बिलाल के साथ उसका एक साथी भी पकड़ा गया है.