राम की नगरी में भोजुपरी स्टार अक्षरा सिंह, रामभद्राचार्य और स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज से मिलीं

GridArt 20240121 145605552GridArt 20240121 145605552

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं, इससे पूर्व भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अयोध्या में बहुभाषाविद्द् रचनाकार, प्रवचनकार, दार्शनिक और हिन्दू धर्मगुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. जगद्गुरु रामभद्राचार्य, रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्गुरु रामानन्दाचार्यों में से एक हैं, जिनके चरणों में बैठ कर अक्षरा सिंह ने उनकी इच्छा पर आम जनमानस में लोकप्रिय गीत “जुग जुग जियो हो लालनवा” सुनाया।

अक्षरा ने सुनाया ‘ना बांटो राम को मेरे’

जगद्गुर रामभद्राचार्य ने भी गीत को सुनकर कहा कि अच्छा है और वो आगे बढ़ें ये आशीर्वाद दिया. इससे पहले अक्षरा सिंह ने स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. अक्षरा सिंह ने उन्हें प्रभु श्री राम को लेकर रिलीज अपना नया गाना “ना बांटो राम को मेरे, प्रभु श्री राम सबके हैं” सुनाया. इसके बाद नित्य गोपाल दास महाराज जी ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया, जिससे अक्षरा मंत्रमुग्ध हो गई।

एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट

अक्षरा ने इस मुलाकात का जिक्र अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर किया, जहां उन्होंने लिखा है कि “जापे कृपा राम की होई, तापे कृपा करे सब कोई. अक्षरा सिंह ने अपने इस मुलाकात का श्रेय अपने फैंस को दिया और लिखा कि ‘आप सबके आशिर्वाद से सभी संतों की कृपा प्राप्त हो रही है, इसी कड़ी में आज परम आदरणीय स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज जी के समक्ष, ना बांटो राम को मेरे प्रभु श्री राम सबके हैं, सुनाने का सोभाग्य प्राप्त हुआ और खूब सारा आशीर्वाद मिला.’

रामलला के आगमन की खुशी

बता दें कि अक्षरा सिंह को जगद्गुरु रामभद्राचार्य और स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज से पहले बाबा बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री से भी को आशीर्वाद मिल चुका है. जहां उन्होंने बाबा को अपने राम धुन से आनंदित किया था. अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री की ऐसी कलाकार हैं, जो भगवान राम के आगमन की खुशी में पूरी तरह से रमी नजर आ रही हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने अपने वायरल गाने से की, जो उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी देखा जा सकता है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
whatsapp