उत्तराखंड के रुड़की में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रुड़की के मंगलौर के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक लहबोली गांव में ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर दीवार गिरने से दब गए। मलबे से मजदूरों को निकालने का काम जारी है।
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मजूदर ईंट पकाने के लिए भट्टे में ईंट भरने का काम कर रहे थे। उसी समय भट्टे की दीवार भरभराकर गिर पड़ी और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है और दबे लोगों बाहर निकाला जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस दल पहुंच गया। चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है।