नए साल के जश्न के बीच बिहार में बड़ा हादसा, नहर में गिरने से तीन लड़कों की दर्दनाक मौत

IMG 8887IMG 8887

नए साल के जश्न के बीच बिहार के रोहतास के सासाराम में बड़ा हादसा हो गया है। यहां नहर में गिरने से बाइक सवार तीन लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घठना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के बक्सर लाइन बड़ी नगर के लडूई लख की है।

मृतकों की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के गुनसेज गांव निवासी चचेरे भाई प्रियांशु कुमार और शशि रंजन कुमार के अलावा भतीजा अंकित कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बहन के घर से जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद अपने गांव वापस लौट रहे थे, तऊ नहर में गिर गए, जिससे तीनों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp