उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा; खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी कार, 9 लोगों की मौत, 2 गंभीर

GridArt 20230622 182025747

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार को श्रद्धालुओं से भरी एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

होकरा मंदिर जा रहे थे सभी लोग

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसा (Pithoragarh Accident) पिथौरागढ़ जिले के मुनिस्यारी ब्लॉक में हुआ। बताया गया है कि एक कार यहां के प्रसिद्ध होकरा मंदिर के लिए जा रही थी। कार में ड्राइवर समेत कुल 12 लोग सवार थे। इसी दौरान कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी।

एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को हादसे की जानकारी दी। कुमाऊं के आईजी नीलेश भरणे ने बताया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति काफी नाजुक बताई गई है। आईजी ने बताया कि मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तैनात है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.