सहरसा में बड़ा हादसा, कोसी में पलटी नाव, 10 बाइक के साथ दर्जनों लोग थे सवार

GridArt 20240720 161039374

बिहार के सहरसा में कोसी नदी के राजनपुर घाट पर बड़ा नाव हादसा हो गया. घटना जिले के महिषी प्रखंड के राजनपुर घाट की है. पीपा पुल में नाव टकराने से यह हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार नाव पर बाइक सहित कई दर्जन लोग सवार थे. हालांकि इस घटना में जानमाल को नुकसान नहीं हुआ है. गनीमत रही कि समय रहते लोगों को बचा लिया गया।

सहरसा में नाव पलटीः जानकारी के अनुसार, लोगों ने पीपा पुल के सहारे अपनी जान बचायी. दस बाइक में 6 बाइक को स्थानीय लोगों के द्वारा निकला गया. चार बाइक की खोजबीन जारी है. बताया जा रहा है कि राजनपुर में पीपा पुल का निर्माण चल रहा है. उसी घाट पर नाव पर दस बाइक सहित कई दर्जन लोग सवार हुए थे. घाट से कुछ दूर जाने के बाद नाव निर्माणाधीन पीपा पुल में टकरा गई।

हादसे का कौन होगा जिम्मेवारः पुल से टक्कर होने के बाद नाव फट गई और उसमें पानी भरने लगा. हालांकि पीपा पुल होने की वजह से लोग पीपा पुल के सहारे अपनी जान बचाने में कामयाब हुए. कोसी नदी में सैकड़ों नाव चलती है, जिसमे कई नाव का स्थानीय प्रशासन द्वारा निबंधन नहीं किया हुआ है. ऐसे में सवाल ये है की अगर कोसी नदी में नाव हादसा होता है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा?

कोसी नदी का बढ़ रहा जलस्तरः नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. शनिवार की रात जलस्तर बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. दोपहर की तुलना में 0-10 सेमी तक बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में जिला प्रशासन ने नदी किनारे जाने पर सावधानी बरतने के लिए कहा है. कोसी नदी में बाढ़ से बिहार से सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा आदि जिला को प्रभावित होता है।

नाव परिचालन पर रोक की मांगः बढ़ते जलस्तर के बाद भी नाव का परिचालन किया जा रहा है. ऐसे में हादसा होने का डर बना रहता है, इसके बावजूद नाव परिचालन पर रोक नहीं लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.