भागलपुर:भागलपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल कुख्यात रंजीत यादव उर्फ कनबुचचा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने नाथनगर थाना क्षेत्र के करेला गांव से उसे दबोचने में सफलता पाई है।
रंजीत यादव पर हत्या और आर्म्स एक्ट सहित कुल 16 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।
गिरफ्तारी के बाद सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर इसकी पुष्टि की। सिटी एसपी ने कहा, “रंजीत यादव की गिरफ्तारी अपराध पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। अब पुलिस उसके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।”
एसटीएफ और सुल्तानगंज थाना पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।