देवरिया हत्याकांड में सीएम योगी का बड़ा एक्शन; SDM, CO समेत 15 अधिकारी सस्पेंड

GridArt 20231005 213907501

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हाल में हुए वीभत्स हत्याकांड में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम ने देवरिया के एसडीएम, सीओ और तहसीलदार समेत 15 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सीएम ने कहा कि दोषी कोई भी हो, हर एक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शासन की ओर से बताया गया है कि देवरिया जिले के थाना रूद्रपुर के गांव फतेहपुर में हुई घटना के संबंध में कर्मचारी और अधिकारी की घोर लापरवाही सामने आई है। विवाद के संबंध में स्व. सत्य प्रकाश दुबे की ओर से ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आईजीआरएस पर शिकायत की गई थी। अब सामने आया है कि किसी भी अधिकारी ने इसका संज्ञान नहीं लिया है। न ही शिकायत का निस्तारण किया गया था।

इन अधिकारियों पर गिरी सीएम योगी की गाज

शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक वर्तमान उपजिलाधिकारी (एसडीएम) योगेश कुमार गौड़ और क्षेत्राधिकारी (सीओ) रुद्रपुर जिलाजीत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया किया गया है। साथ ही पूर्व में एसडीएम रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला और संजीव कुमार उपाध्याय के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के भी आदेश हैं।

सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम और सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही शुरू होगी। सीएम योगी की ओर से कहा गया है कि अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी किया जाए। रामाश्रय तत्कालीन तहसीलदार, संपत्ति तहसीलदार जिला बलरामपुर को निलंबित करते हुए विभागीय जांच की जाए। केशव कुमार तहसीलदार रूद्रपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए।

निलंबन के साथ विभागीय जांच के आदेश

विशाल नाथ यादव (राजस्व निरीक्षक), राजनंदनी यादव (क्षेत्रीय लेखपाल), अखिलेश (लेखपाल) को भी निलंबित किया गया है। इनके अलावा हेड कांस्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल अवनीश चौहान, एसआई जय प्रकाश दुबे और इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को भी निलंबित किया गया है।

आईजीआरएस के संदर्भों में निस्तारण में लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए गए कैलाश पटेल, कांस्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव, एसआई सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक रूद्रपुर को भी सस्पेंड किया गया है। तत्कालीन क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts