ईडी की बड़ी कार्रवाई, पटना के इस बिल्डर की 1.79 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें…

IMG 2807IMG 2807

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई लगातार जारी है. दो दिन पूर्व बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 11.64 करोड़ नकदी बरामद किया था. अब एक बिल्डर की संपत्ति को जब्त किया है.

ED ने दी है जानकारी….

प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से बताया गया है कि पटना के एक बिल्डर की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है. ईडी, पटना जोनल कार्यालय ने मेसर्स श्री अनुआनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के धोखाधड़ी मामले के संबंध में पीएमएलए, 2002 के तहत कार्रवाई की है. इसके तहत कंपनी के 1.79 करोड़ रुपये (लगभग) की अचल और चल संपत्तियां अंतरिम रूप से जब्त की गई हैं. ये संपत्तियां कंपनी के निदेशकों और कंपनी के पूर्व कर्मचारी के नाम पर पंजीकृत है.

बिल्डर ने बिहार के सैकड़ों ग्राहकों को दिया है धोखा

बता दें, पटना का यह बिल्डर बड़ी संख्या में ग्राहकों से पैसे लेकर उन्हें फ्लैट नहीं दिया. इसके बाद रेरा से लेकर इडी तक ने इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की है. इसी कड़ी में आज ईडी ने श्री अनुआनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति को अटैच किया है.

Related Post
Recent Posts
whatsapp