Salman Khan को जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, एक आरोपी अरेस्ट

GridArt 20240616 152320677

बॉलीवुड के भाईजान यानी अभिनेता सलमान खान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। जी हां, सलमान को लेकर बड़ी खबर है कि एक्टर को जान से मारने की साजिश रचने के मामले में मुंबई साउथ साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। सामने आई जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले सामने आए एक वीडियो में सलमान को जान से मारने की धमकी की बात कही गई थी। वहीं, अब इस मामले में मुंबई साउथ साइबर पुलिस ने कार्रवाई की है।

मुंबई साउथ साइबर पुलिस का बड़ा एक्शन

हालिया जानकारी मिली है कि सलमान खान को जान से मारने की साजिश में मुंबई साउथ साइबर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुई एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सायबर पुलिस ने 506(2), 504, 34 IPC के साथ IT एक्ट 66 (D) के अंतर्गत ये मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं बल्कि जानकारी है कि मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम राजस्थान गई हुई थी। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान से बनवारीलाल गुर्जर (25) नाम के व्यक्ति को अरेस्ट किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहर बाद उसे मुंबई लेकर आया जाएगा।

सलमान खान को जान से मारने की धमकी

बता दें कि कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर जुड़े एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया था। आरोप है कि कथित वीडियो में सलमान खान को जान से मारने की बात कही गई थी। वहीं, अब इस मामले में मुंबई साउथ साइबर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

अप्रैल में हुई थी फायरिंग की घटना

अप्रैल के महीने में भी सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। इस घटना के बाद भाईजान के फैंस घबरा गए थे और लोगों को उनकी चिंता सताने लगी। हालांकि सलमान इस दौरान बेहद कूल रहे और मुंबई पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को अरेस्ट भी किया। पुलिस इस केस में लगातार कार्रवाई कर रही है और मामले की जांच अभी भी जारी है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts