पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र का बड़ा एक्शन: गृहमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों को किया फोन, पाक नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश

Amit shahAmit shah

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि निर्धारित समय सीमा के बाद कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में न रहे।

पाक नागरिकों को तुरंत भारत छोड़ने का निर्देश
गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत छोड़ने की समयसीमा शुक्रवार को समाप्त हो गई है। अब सभी राज्यों को मिशन मोड में ऐसे नागरिकों की पहचान कर उन्हें पाकिस्तान वापस भेजने की कार्रवाई करनी होगी। गृह सचिव गोविंद मोहन ने भी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को राहत
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला उन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें पहले से दीर्घकालिक वीजा (Long Term Visa) मिला हुआ है। ऐसे वीजा धारकों के लिए भारत में रहने की अनुमति यथावत बनी रहेगी।

सिंधु समझौते पर भी समीक्षा
गृह मंत्री अमित शाह ने सिंधु जल समझौते को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल और उच्च अधिकारियों के साथ विशेष बैठक भी की। सरकार अब इस समझौते के तहत भारत के अधिकारों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने पर रणनीति बना रही है।

पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख
बुधवार को ही सरकार ने घोषणा की थी कि पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र का रुख और अधिक सख्त हो गया है।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp