Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर विधानसभा में बड़ा एलान, जानिए.. शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

ByLuv Kush

मार्च 4, 2025
IMG 1655

बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सरकार ने विधानसभा में बड़ा एलान किया है। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने सदन में बड़ा एलान किया। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अगले दो महीनों के भीतर शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग मिल जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दो महीनो में शिक्षकों की होगी मनचाही पोस्टिंग कर दी जाएगी। शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग के लिए 10 चॉइस देने होंगे। पोस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार है। शिक्षकों की पोस्टिंग बीमारी, पति पत्नी, और चॉइस के आधार पर होगी लेकिन पोस्टिंग वेकेँसी के आधार पर ही होगी।

उन्होंने कहा कि अगर किसी शिक्षक को मनचाही पोस्टिंग नहीं मिलती है तो वह DM कमिशनर या फिर विभागीय स्तर बनी कमिटी में अपील कर सकते हैं। 40 की उम्र से ऊपर गंभीर बीमारी से जूझ रहे शिक्षकों की मनचाही पोस्टिंग की जा चुकी है। सीपीआई विधायक सूर्यकान्त पासवान के सवाल के जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में यह जानकारी दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *