मुकेश अंबानी की Jio का बड़ा धमाका, 49 रुपये में यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

IMG 9340

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के पास एक ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान है जो Airtel और Vodafone Idea उर्फ Vi को टक्कर देता है. जियो के इस सस्ते प्लान की कीमत मात्र 49 रुपये है, इस प्लान के साथ आप लोगों को कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलेंगे और ये प्लान कितने दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है? आइए जानते हैं.

Jio 49 Plan Details

49 रुपये वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को 1 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. डेटा की बात करें तो कंपनी की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, ये प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि ये प्लान आपको 25 जीबी की एफयूपी लिमिट के साथ मिलेगा.

Airtel 49 Plan Details

49 रुपये वाला एयरटेल रिचार्ज प्लान के साथ 1 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड डेटा का फायदा दिया जा रहा है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी से इस बात का पता चला है कि अनलिमिटेड डेटा के साथ आने वाला ये प्लान 20 जीबी की एफयूपी लिमिट के साथ आता है.

Vi 49 Plan Details

वोडाफोन आइडिया के पास भी 49 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है, ये प्लान भी आप लोगों को एक दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा लेकिन इस प्लान में 20 जीबी हाई स्पीड डेटा ही दिया जा रहा है. एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो तीनों ही कंपनियों के ये रिचार्ज प्लान डेटा पैक हैं.

डेटा पैक होने की वजह से 49 रुपये वाला इन प्लान्स के साथ न ही अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और न ही एसएमएस का फायदा दिया जाता है. वैसे तो जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास और भी कई डेटा प्लान्स हैं जो कम कीमत में मिल जाएंगे लेकिन 49 रुपये वाले प्लान की बात हुई कुछ खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इतनी कम कीमत में कोई भी कंपनी अनलिमिटेड डेटा का फायदा नहीं देती है.