झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। इस बीच बीजेपी को जेएमएम ने बड़ा झटका दिया है। खबर है कि दुमका में जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन को हराने वाली लुईस मरांडी ने जेएमएम में शामिल हो गईं। उनके अलावा आधा दर्जन दिग्गज बीजेपी नेताओं ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया।
बता दें कि बीजेपी ने लुईस मरांडी को बरेहट सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने जेएमएम का दामन थाम लिया था। लुईस मरांडी दुमका सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं। यहां से भाजपा ने सुनील सोरेन को मौका दिया है। लुईस के अलावा सरायकेला से बीजेपी के पूर्व उम्मीदवार गणेश महली, पूर्व उम्मीदवार कुणाल षाडंगी, बास्को बेहरा, लक्ष्मण टुडू और बारी मुर्मू का नाम शामिल हैं। इसके अलावा चुन्ना सिंह भी जेएमएम में शामिल हो सकते हैं। वे भी टिकट कटने से नाराज बताए जा रहे हैं।
चुनाव से पहले ऑपरेशन हेमंत
बता दें कि इस पूरे मिशन को ऑपरेशन हेमंत नाम दिया गया है। इस चुनाव में जीत के लिए जेएमएम ने नारा दिया है, हेमंत दुबारा। पार्टी वोटिंग से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करना चाहती है। जेएमएम ने कोल्हान में चंपई सोरेन को झटका देने के लिए गणेश महली और बास्को बेरा को साधा है। कुणाल षाडंगी और बारी मुर्मू भी कोल्हान की है। ऐसे में सीता सोरेन के जाने से जो महिला नेता का वैक्यूम बना था, उसे लुईस मरांडी के जरिए भरने की कोशिश की जा रही है।
24 साल से बीजेपी में थीं मरांडी
24 साल से बीजेपी में शामिल लुईस मरांडी 2014 में उस समय सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने हेमंत सोरेन दुमका सीट से हराया था। लुईस की बदौलत ही दुमका में पहली बार कमल खिला था, उन्हें उस समय की रघुबर दास सरकार में मंत्री बनाया गया था। ऐसे में बीजेपी इस बार उनको सीएम के सामने उतारकर खेल करना चाहती थी, लेकिन उससे पहले जेएमएम ने बीजेपी के साथ खेल कर दिया।