छत्तीसगड़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, भूपेश बघेल के 6 मंत्री चुनाव हारे

GridArt 20231203 161732610

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटों की काउंटिंग हो रही है। आज यह तय हो जाएगा कि आखिर राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। बता दें कि राज्य में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग की गई थी। दो चरणो में सफलतापूर्वक मतदान का आयोजन किया गया। ऐसे में आज चुनावों की काउंटिंग शुरू होने के बाद दिन ढलने के साथ ही यह तय हो जाएगा कि 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ चुनाव से संबंधित सटीक और सही जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

छत्तीसगड़ में बड़ा उलटफेर, बघेल के के 6 मंत्री चुनाव हारे

छत्तीसगड़ के चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यहां भूपेश बघेल के 6 मंत्री चुनाव हार गए हैं।

‘कांग्रेस का कुशासन होने वाला है खत्म’

छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “कांग्रेस का कुशासन खत्म होने वाला है। कमल खिलेगा। छत्तीसगढ़ विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी का भरोसा मिलेगा। रुझान हकीकत में बदलेंगे और हम रुझानों से ज्यादा सीटें मिलेंगी, जिन्होंने राज्य को लूटा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। (सीएम) का फैसला विधायक और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। बहुत जल्द हम राज्य में सरकार बनाएंगे। ” फिलहाल बीजेपी 53 सीटों पर आगे चल रही है।

‘कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को कर दिया बर्बाद’

छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पिछले साल सालों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है। छत्तीसगढ़ के लोग जानते हैं कि केवल भाजपा ही राज्य की रक्षा कर सकती है। इसलिए वो हमें अपना आशीर्वाद देंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.