आईसीसी विश्व कप अपने आखिरी चरण में है। इंग्लैंड की टीम 9 में से 3 मुकाबले अपने नाम कर सेमीफाइनल से बाहर हो गई है। इंग्लैंड के बाहर होते ही स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने बड़ा ऐलान कर दिया है। स्टोक्स ने इशारों-इशारों में बयान दे दिया है कि वह जल्द ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इंग्लैंड के विश्व कप से बाहर होने के बाद स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट की कप्तानी करते हुए मेरे लिए वनडे क्रिकेट में खेलना मुश्किल हो रहा है।
स्टोक्स के बयान से फैंस निराश
स्टोक्स ने कहा कि मुझे इसपर गंभीरता से विटार करना होगा कि वह वनडे क्रिकेट जारी रखना चाहते हैं या नहीं। मेरे लिए यह फैसला लेना आसान नहीं होगा। स्टोक्स ने ये बयान स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए दिया है। इस बयान के बाद इंग्लैंड के फैंस में हताशा दिखने लगी है। स्टोक्स एक स्टार ऑलराउंडर हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर टीम को जीताने की काबिलियत रखते हैं, ऐसे में उनके संन्यास लेने के बारे में विचार करने के बयान पर फैंस निराश हो गए हैं।
घुटने की चोट से जूझ रहे हैं स्टोक्स
स्टोक्स ने कहा कि बतौर टेस्ट कैप्टन बहुत सारी चीजें सामने आ रही हैं। काफी कुछ है, जो मैं टेस्ट टीम के साथ करना चाहता हूं। यह एक ऐसा निर्णय होगा जिसके बारे में शायद मुझे कोई परिणाम निकालने के लिए काफी कठिन सोचना पड़ेगा। बता दें कि बेन स्टोक्स 2022 में तब सुर्खियों में थे, उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। यह निर्णय अचानक नहीं बल्कि सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श का परिणाम था। स्टोक्स ने अपने संन्यास का कारण तीनों प्रारूपों में खेलने की शारीरिक और मानसिक मांगों को बताया। इसके अलावा वह बाएं घुटने की पुरानी चोट से जूझ रहे थे, जिससे उनकी स्थिति और भी जटिल हो गई थी।
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए स्टोक्स का संन्यास लेना कई लोगों के लिए झटका था। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड की विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया था। स्टोक्स की एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी की अटकलें 2023 में फैलने लगीं। इन अफवाहों को लेकर 16 अगस्त 2023 को नई घोषणा की गई थी कि स्टोक्स एकदिवसीय मैच में वापसी करेंगे। अब स्टोक्स ने एक बार फिर से संन्यास लेने पर बड़ा बयान दे दिया है।