Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्व CM हेमंत सोरेन को बड़ा झटका : ED रिमांड समाप्त होने पर हेमंत सोरेन भेजे गये होटवार जेल

GridArt 20240215 200909806

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 15 फरवरी को ईडी ने पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. अब हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेज दिया गया है. आज ही ईडी की रिमांड अवधि खत्म हो रही थी।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में अदालत से बड़ा झटका लगा है. पीएमएलए कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया. गुरुवार को हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड खत्म हो रही थी।

पीएमएलए कोर्ट में गुरुवार को पेश हुए हेमंत को न्यायाधीश ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन को रांची के होटवार जेल भेज दिया गया. महाधिवक्ता राजीव रंजन ने यह जानकारी दी।