I.N.D.I.A गठबंधन को पंजाब में बड़ा झटका, आम आदमी पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव

GridArt 20240124 141317026

INDI गठबंधन को पश्चिम बंगाल के बाद पंजाब में भी बड़ा झटका मिला है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी। पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर AAP अकेले ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब संगठन के अकेले चुनाव लड़ने के प्रपोजल को अरविंद केजरीवाल ने भी अप्रूवल दे दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही कई बार सार्वजनिक मंच से ये बात कह चुके हैं। कुछ ही दिनों में औपचारिक ऐलान होगा।

गठबंधन को पश्चिम बंगाल में भी झटका

इससे पहले खबर सामने आई थी कि पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी ये ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेंगी। ममता बनर्जी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ तृणमूल कांग्रेस का गठबंधन नहीं है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हम अकेले ही बीजेपी को हरा देंगे। ममता ने कहा कि मैं इंडी गठबंधन का हिस्सा हूं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.