इंडिया गठबंधन को लगा बड़ा झटका, महबूबा मुफ्ती की पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव

GridArt 20240308 162402047

देश में अगले कुछ महीने हलचल भरे रहने वाले हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव करीब आता जा रहा है। विभिन्न सियासी दलों ने लोकसभा चुनावों में बेहतर से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियों पर अमल करना शुरू कर दिया है। आज महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके अलावा देश-दुनिया में और भी तमाम घटनाएं पल-पल घटती ही रहती हैं।

इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, अलग हुईं महबूबा

महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने इंडिया गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी को हराने के लिए साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के रवैये से उन्हें निराशा हुई और उन्होंने गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.