Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राऊज एवेन्यू कोर्ट से लालू फैमिली को बड़ा झटका, RJD चीफ समेत सभी आरोपियों को समन जारी

ByLuv Kush

फरवरी 25, 2025
GridArt 20240516 160906902

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री करवाने के मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के लोगों की मुश्किलेम बढ़ती दिख रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए लालू प्रसाद और उनके परिवार के लोगों समेत सभी 78 आरोपियों को समन जारी किया है।

ज़मीन के बदले नौकरी से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआइ द्वारा दाखिल फाइनल चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपी पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, भोला यादव, उनकी बेटी हेमा यादव और तेजप्रताप यादव समेत सभी 78 आरोपियों को समन जारी किया है। आगामी 11 मार्च को सभी आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश होने का आदेश कोर्ट ने दिया है।

सीबीआइ ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए घोटाला किया। इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू प्रसाद यादव ने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराए। जमीनों के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में रेलवे जोन में नौकरियां दी गईं थीं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading