भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला होने वाला है। ये मैच दुबई में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा था। फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। अब वह पूरी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इमाम उल हक को पाकिस्तानी दल में शामिल कर लिया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगी थी चोट
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी की थी। फील्डिंग के दौरान इमाम उल हक चोटिल हो गए थे। अब उनकी जगह पर बोर्ड ने इमाम उल हक को पाकिस्तानी दल में चुन लिया है।