RJD सुप्रीमो लालू यादव के करीबी को पटना HC से बड़ा झटका, इस जिले में मॉल निर्माण पर लगाया रोक; डीएम को जारी हुआ नोटिस

lalu prasad yadav 243229 1x1 1 800x445 1

बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद के सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने एक पार्टी नेता पर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है। कोर्ट ने वैशाली के अनवरपुर चौक पर कैसरे हिंद की जमीन पर बनाए जा रहे मॉल के निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके साथ ही वैशाली के डीएम से जनवरी के पहले हफ्ते में जवाब तलब किया है। ये आदेश पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप कुमार की सिंगल बेंच में आदित्य आलोक की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।

दरअसल, पटना हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता आदित्य आलोक के वकील ने बताया कि जिस जमीन पर मॉल का निर्माण कराया जा रहा है वह कैसरे हिंद की जमीन है। ऐसे में कैसरे हिंद की जमीन पर केवल सरकार का ही अधिकार हो सकता है। लिहाजा, इस मॉल का निर्माण नियमों के खिलाफ है। आदित्य आलोक ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि जालसाजी कर कैसरे हिंद की जमीन का कागज उन्होंने अपने नाम से बनवा लिया हैं।

आपको बताते चलें कि, विनोद श्रीवास्तव आरजेडी संगठन में पदाधिकारी हैं। वे 2014 का लोकसभा चुनाव पूर्वी चंपारण से राजद टिकट पर लड़े थे। पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें उम्मीदवार बनाया था। उसमें भी उनकी हार हो गई थी। विनोद कुमार श्रीवास्तव राजद प्रमुख लालू प्रसाद के निजी सहायक भी रह चुके हैं। हाल ही में मोतिहारी में आरजेडी के एक कार्यक्रम में हुई मारपीट और हंगामे के बाद विनोज कुमार श्रीवास्तव का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो रोते हुए दिख रहे थे। कार्यक्रम में मंच पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.