National

उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, UBT उम्मीदवार किशनचंद तनवानी ने नाम लिया वापस

महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। संभाजीनगर सेंट्रल से उद्धव ठाकरे की पार्टी के उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया है। इतना ही नहीं, नाम वापस लेने के बाद यूबीटी के नेता ने अपना समर्थन सीएम एकनाथ शिंद को देने का ऐलान कर दिया है। चुनाव से पहले यह उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका है। बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा। संभाजीनगर सेंट्रल से किशनचंद तनवानी ने नाम वापस लेने का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी यानी MVA बड़े अंतर से हारेगी।

अंतिम वक्त में किशनचंद तनवानी ने नाम लिया वापस
किशनचंद तनवानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाम वापस लेने के फैसले की घोषणा तब की है जब नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए महज एक दिन बचा है। नामांकन पत्र दाखिल करने की समयसीमा 29 अक्टूबर को खत्म हो रही है। राजनीतिक हलके में इस बात की चर्चा चल रही है कि इसके पीछे क्या वजह है? वहीं बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।

शिवसेना का गढ़ है संभाजीनगर
छत्रपति संभाजीनगर को शिवसेना का गढ़ माना जाता है। यहां ज्यादातर जगहों पर शिंदे गुट की शिवसेना और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के बीच मुकाबला होगा। शिंदे गुट की शिवसेना से विधायक प्रदीप जयसवाल को फिर से शहर के सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। तो वहीं, उद्धव ठाकरे गुट ने किशन चंद तनवानी को उम्मीदवार बनाया था।

तनवानी ने कल नामांकन पत्र भरने की रैली इस आधार पर रद्द कर दी थी कि बाजार में भीड़ से नागरिकों को असुविधा होगी। इसके बाद उन्होंने सोमवार (28 अक्टूबर) को अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान कर दिया।

किशनचंद तनवानी ने क्यों नाम लिया वापस
प्रदीप जयसवाल और किशनचंद तनवानी दोनों कट्टर शिवसैनिक बताए जाते हैं। दोनों के बीच दोस्ती भी है। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़े थे। इस दौरान वोटों के बंटवारे के कारण एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील विजयी रहे। इस बार भी प्रदीप जयसवाल, एमआईएम के नासिर सिद्दीकी मैदान में हैं। वहीं, किशनचंद तनवानी ने हटने का फैसला किया।

कहा जा रहा है कि तनवानी के फैसले के पीछे गुटबाजी है। हालांकि तनवानी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी