इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की सियासत से निकलकर सामने आ रही है। ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया है।
देश की सियासत में पिछले कुछ दिनों से ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर चर्चा तेज थी। कई दिनों से चल रहा सस्पेंश आखिरकार समाप्त हो गया और दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। ललन सिंह के ऊपर लालू के साथ मिलकर जेडीयू को तोड़ने के आरोप लग रहे थे।