साल 2023 खत्म हो गया है। इस साल के भले ही अब एक से दो दिन बचे हों, लेकिन इस बीच ज्यादा मुकाबले नहीं बचे हैं। ऐसे में टीमें अब अगले साल यानी 2024 की तैयारी में जुट गई हैं। साल के आगाज के साथ ही टीमें फिर से एक दूसरे से भिड़ना शुरू कर देंगी। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट में बड़ा बदलाव किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने टी20 और वनडे स्क्वाड के कप्तानों का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम अगले साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे के साथ एक महत्वपूर्ण सीरीज खेलती हुई नजर आने वाली है। इसके लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रारंभिक स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है।
वानिंदु हसरंगा टी20 और कुसल मेंडिस वनडे टीम के कप्तान बने
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि जिम्बाब्वे से होने वाली टी20 सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी वानिंदु हसरंगा संभालेंगे, वहीं इस फॉर्मेट में टीम के उपकप्तान चैरिथ असलांका होंगे। वहीं बात अगर वनडे की करें तो यहां टीम की कमान कुसल मेंडिस के हाथ में होगी और यहां पर टीम के उपकप्तान चैरिथ असलांका होंगे। यानी दोनों फॉर्मेट में चैरिथ असलांका को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का आगाज छह जनवरी से होगा, वहीं टी20 सीरीज 14 जनवरी से खेली जाएगी। इसके शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। अब टीम भी आ गई है। सारे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने हैं। ये सीरीज श्रीलंका और जिम्बाब्वे के लिए काफी ज्यादा अहम रहने वाली है।
श्रीलंका की वनडे टीम : कुसल मेंडिस (कप्तान), चैरिथ असलांका (उप-कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समाराविक्रमा, सहान अराचिगे, नुवानिदु फर्नांडो, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, दुशमंथा चमीरा, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, असिथा फर्नांडो, अकिला धनंजय, जेफरी वेंडरसे, चमिका गुणसेकेरा।
श्रीलंका टी20 टीम: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलांका (उप-कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, कुसल जेनिथ परेरा, भानुका राजपक्षे, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेललागे, अकिला धनंजय, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे: 06 जनवरी 2024, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
दूसरा वनडे: 08 जनवरी 2024, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
तीसरा वनडे: 11 जनवरी 2024, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
पहला टी20I: 14 जनवरी 2024, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
दूसरा टी20I: 16 जनवरी 2024, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
तीसरा टी20I: 18 जनवरी 2024, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो