पटना: बिहार में गरीबों की संख्या में कमी आई है..ये दावा नीति आयोग की रिपोर्ट में किया गया है.इस रिपोर्ट से बिहार सरकार उत्साहित है.रिपोर्ट की जाकारी देते हुए बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि में बिहार ग़रीबी रेखा से नीचे रहने वाले की संख्या में गिरावट हो रही है.वर्ष 2019-21 सत्र में करीब 2.25 करोड़ लोग ग़रीबी रेखा से बाहर निकले हैं. स्वास्थ्य ,शिक्षा और जीवन सतर के पैमाने पर जो इंडेक्स निकाला गया है उसमे बिहार ने बेहतर काम किया है।
मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि बिहार को अगर विशेष राज्य का दर्जा मिलता तो इस राज्य का और ज्यादा विकास होता.बिहार को कोई विशेष सहायता भी केंद्र से नहीं मिल रही है. नीतीश कुमार की प्रेरणा और अपने संसाधन से बिहार में ग़रीबी घटी है.राज्य का कैसे विकास हो इसपर हम सभी अपने संसाधन से काम कर रहे हैं।
विजेन्द्र यादव ने कहा कि नया गठबंधन INDIA बना है.इसके तहत लड़े जाने वाले लोकसभा चुनाव में विशेष राज्य के दर्ज के मुद्दा को शामिल किया जाएगा. कोविडकाल की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि उस दौरान भी बिहार सरकार ने बेहतर काम कियाथा.इसी का परिणाम है कि बिहार में गरीबों की संख्या में कमी आई है।