भारत-बांग्लादेश मैच से पहले मंडराया बड़ा खतरा

ind vs ban kanpur test match

रोहित शर्मा की टीम 27 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी और दूसरे टेस्ट मैच के लिए कानपुर में उतरने वाली है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इसके लिए जमकर प्रैक्टिस की है. विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल समेत बाकी प्लेयर्स दो दिन से नेट्स में पसीना बहा रहा हैं. हालांकि, मुकाबले ठीक पहले एक बड़ा खतरा उभरकर सामने आया है, जिसकी वजह से फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है. दरअसल, अगले पांच दिन कानपुर में मौसम खराब रहने के साथ बारिश की संभावना है. बारिश की वजह से भारत-बांग्लादेश का मैच बार-बार बाधा आ सकती है. इस वजह से बहुत कम ओवर का खेल होने का भी अनुमान है, जिसके चलते रिजल्ट आने की भी उम्मीद कम है.

मैच से पहले बारिश, ढका गया मैदान

कानपुर में करीब 1000 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है. ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली बार कोई टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद अब टीम बांग्लादेश का सामना करने जा रही है. हालांकि, अब यह मुकाबला बारिश के साये में आ चुका है. मैच से ठीक एक दिन पहले बारिश के कारण ग्राउंड्समैन को मजबूरन कवर से मैदान और पिच को ढकना पड़ा. कानपुर टेस्ट के पहले दिन भी बारिश हो सकती है. ऐसे में मैच के शुरुआती दिन पर ही खतरा मंडरा रहा है.

अगले 5 दिन कितने खेल का अनुमान?

पहले दिन बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं दिन भर घने बादल छाए रह सकते हैं. इसलिए मैच होने का अनुमान कम है. खासतौर पर पहले सेशन के बाद 50 से 80 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है. खेल के दूसरे दिन भी बिजली और बादल के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, खेल के तीसरे दिन यानि रविवार की सुबह बारिश के बाद दिनभर बादल छाए रहेंगे. हालांकि, चौथे और पांचवें दिन मौसम साफ रह सकता है.

स्टेडियम भी दर्शकों के लिए खतरा

बारिश के अलावा ग्रीन पार्क का स्टेडियम भी दर्शकों के लिए खतरा बन गया है. मुकाबले से पहले उत्तर प्रदेश PWD ने पाया कि स्टेडियम का बालकनी C दर्शकों के भार को सहने योग्य नहीं है और गिर सकता है. अधिकारियों ने बालकनी C को दर्शकों के लिए खतरनाक बताते हुए हादसे की चेतावनी दी है. PWD की ओर से मंगलवार यानी 24 सितंबर को कुछ इंजीनियर ने स्टेडियम की बालकनी C में जाकर 6 घंटे बिताए. उसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को मामले की गंभीरता को लेकर चेताया. उन्होंने UPCA को मैच डे पर स्टेडियम के उस हिस्से को बंद रखने को कहा ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.