पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने बयानों तो कभी अपनी एक्टिविटी को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं. बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप अपनी शादी को लेकर भी खबरों में बने रहते हैं. 12 मई, 2018 को तेज प्रताप ने एश्वर्या राय से पटना में शाही अंदाज में धूमधाम से हुई थी. यह शादी कुछ महीने ही चली और दोनों का मामला कोर्ट जा पहुंचा. दरअसल, तेजप्रताप की पत्नी एश्वर्या ने मीडिया के सामने लालू परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
एश्वर्या ने मीडिया के सामने कहा था कि उनकी सास राबड़ी देवी दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करती हैं. इसके साथ ही एश्वर्या ने घरेलू हिंसा का मामला भी राबड़ी देवी, तेजप्रताप और मीसा भारती पर दर्ज कराया था. पटना के पारिवारिक अदालत में 3 नवंबर, 2019 को एश्वर्या ने भरण पोषण को लेकर भी आवेदन दायर किया था. वहीं, दोनों का तलाक का मामला भी कोर्ट जा पहुंचा।
इतना ही नहीं राबड़ी देवी ने भी अपनी बड़ी बहू एश्वर्या के खिलाफ केस दर्ज कराया था और उस पर हाथ उठाने का आरोप लगाया था. वहीं, ससुराल वालों के खिलाफ एश्वर्या ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया और रोत हुए बताया था कि उनकी सास ने उन्हें बिना चप्पल के ही घर से निकाल दिया।