केन्द्र की मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब 603 रुपये मिलेगा LPG सिलेंडर

GridArt 20231004 203507090

देश की मोदी सरकार ने एकबार फिर बड़ा तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार ने LPG गैस सिलेंडर के दाम को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मोदी कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक और तोहफा देते हुए रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 100 रुपये और बढ़ा दिया है लिहाजा अब गैस सिलेंडर की कीमत 603 रुपये हो गयी है।

गौरतलब है कि अबतक सरकार योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देती थी लेकिन अब इसे 100 रुपये और बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही नई सब्सिडी कुल 200 रुपये की हो गयी है। केन्द्र सरकार के इस बड़े ऐलान के बाद अब करोड़ों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

विदित है कि पूरे देशभर में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ है। इस वजह से सब्सिडी में बढ़त का सीधा फायदा देश के 9.6 करोड़ लोगों को मिलेगा। पीएम उज्जवला योजना के तहत सरकार गरीब लोगों को रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराती है।

आपको बता दें कि इससे पहले 30 अगस्त 2023 को हुई कैबिनेट की मीटिंग में सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी थी। PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए मौजूदा सब्सिडी को बढ़ाया था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.