बिहार के रेल यात्रियों को रेलवे की बड़ी सौगात, 24 जनवरी से पहली बार पटना से सबसे तेज रफ्तार से भागलपुर का शुरू होगा सफर
बिहार के रेल यात्रियों को 24 जनवरी से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इससे पटना और भागलपुर के बीच रेल सफर सुगम हो जाएगा। साथ ही पटना से भागलपुर के बीच यह सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी। वहीं यह ट्रेन पटना से दुमका को जोड़ेगी जो दोनों शहरों के बीच चलने वाली पहली ट्रेन होगी।
दरअसल, किऊल- जमालपुर-भागलपुर के रास्ते पटना और दुमका के बीच एक नई ट्रेन 13334/13333 पटना-दुमका- पटना एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार यानी 24 जनवरी से होगा। ट्रेन का शुभारंभ दुमका से उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जाएगा। ट्रेन का पटना और दुमका के मध्य नियमित परिचालन 25 से होगा। 25 जनवरी से गाड़ी संख्या 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस पटना से सुबह 06.40 बजे खुलकर दोपहर 1.30 बजे दुमकापहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी सं. 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस दुमका से दोपहर 2.05 बजे खुलकर रात 9.45 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना एवं दुमका के मध्य राजेन्द्रनगर, बख्तियारपुर, बाढ़, किऊल, अभयपुर, जमालपुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.