पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा शख्स काफिले के आगे कूदा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। घटना वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर के बाहर का है। प्रधानमंत्री यहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना ही हुए थे। इसी दौरान एक शख्स उनके काफिले के आगे कूद गया। वह पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। SPG उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि शख्स का नाम कृष्ण कुमार है, जो BJP का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। वह गाजीपुर जिले का रहने वाला है। कृष्ण कुमार इंडियन आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा है। पकड़े गए युवक के पास एक फाइल भी मिली है।
पीएम की गाड़ी से महज 10 फीट दूर रहने पर ही वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे युवक को धर दबोचा। पुलिस ने तत्काल युवक को अनजान जगह पर ले जाकर पूछताछ शुरू की। जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार करीब 1 घंटे से पीएम मोदी के काफिले के गुजरने का इंतजार कर रहा था। वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों से कुछ बातचीत कर रहा था।
नौकरी न मिलने से परेशान था युवक :
पुलिस के मुताबिक, BJP कार्यकर्ता कुमार पीएम मोदी मोदी से मिलना चाहते थे। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि गाजीपुर निवासी युवक नौकरी न मिलने से परेशान है। उसके पास एक फाइल भी मिली है। आर्मी की भर्ती परीक्षा उसने पास कर ली है, लेकिन मेडिकल में वह छंटनी का शिकार हो गया। इसके लिए तमाम कार्यालयों से लेकर अदालत में भी गुहार लगाने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस वजह से वह प्रधानमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाना चाहता था। उधर, इस संबंध में सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि फिलहाल यही समझ में आया है कि युवक नौकरी न मिलने से परेशान है।
कई बार पीएम की सुरक्षा में लग चुकी हैं सेंध :
बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले करीब कई बार उनकी सुरक्षा में सेंध लग चुकी है। कर्नाटक के मैसूर में 30 अप्रैल को रोड शो के दौरान पीएम मोदी की तरफ एक मोबाइल फेंका गया था। इससे पहले 19 जनवरी को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉमप्लेक्स में एक 38 साल का युवक वीवीआईपी एरिया में एंट्री कर गया था। सबसे बड़ा मामला फिरोजपुर में सामने आया था। 5 जनवरी 2022 को पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट के लिए फ्लाईओवर पर रुक गया था। किसानों ने आगे रास्ता जाम कर रखा था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.