पटना: सरकारी स्कूल के बाद बिहार के कॉलेज और विश्वविद्यालय में छुट्टी की कटौती कर दी गई है और अब छात्रों के साथ ही शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को राजेन्द्र प्रसाद,जयप्रकाश नारायण,कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरूषों के जन्मदिन के अवसर पर छुट्टी नहीं मिलेगी.अगले साल 2024 के की छुट्टी का कैलेंडर राजभवन द्वारा जारी कर दिया गया है जिसमें 2023 के 92 छुट्टी की जगह 89 छुट्टी को मंजूरी दी गई है।
राजभवन से जारी 2024 के कैलेंडर के अनुसार साल में कुल 89 दिनों की छुट्टी रहेगी.इसमें 12 रविवार होगें. एक जून से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी.31 अकूटबर से 9 नवंबर तक दीवाली और छठ की छुट्टी रहेगी.वही होली की छुट्टी चार दिन 21 से 24 मार्च तक छुट्टी रहेगी.क्रिशमस अवकास 24 से 31 दिसंबर तक होगी.ईद और मुहर्रम पर दो-दो दिन की छुट्टी रहेगी.गुरू गेविंद सिंह(9जनवरी),संत रविदास(24 फरवरी)सम्राट अशोक(9 अप्रैल) को छुट्टी रहेगी,पर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद,जय प्रकाश नारायण,कर्पूरी ठआकुर,श्रीकृष्ण सिंह और अनुग्रह नारायण की जंयती की छुट्टी खत्म कर दी गयी है।
बताते चलें कि इसस पहले शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी किया गया था जिसमें पहले की की छुट्टियों को कम कर दिया गया था जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था.,शिक्षक संघ के साथ ही विपक्षी बीजेपी के नेताओं ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर निशाना साधा था.अब राजभवन द्वारा जारी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के लिए जारी 2024 की छुट्टियां में भी कटौती की गई है।