बड़ी खबर : किसानों ने कर दिया इस दिन Trains रोकने का ऐलान

IMG 7822 jpeg

खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। वहीं आज यानि शुक्रवार को किसान आंदोलन 2.0 के पूरे 10 महीने हो चुके हैं। इस बीच किसान आज बॉर्डरों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों को वहां आने की अपील की गई है।

वहीं जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत खराब होने पर संघर्ष तेज करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि आज पुतले फूंककर प्रदर्शन किया जाएगा और 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़ देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे और 18 दिसंबर को ट्रेनें रोकी जाएंगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल के खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है।