Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इंटर परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, कल इतने बजे जारी होगा रिजल्ट

ByLuv Kush

मार्च 24, 2025
IMG 2664

रिजल्ट के इंतजार में  बैठे इंटर परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर पटना से आ रही है। इंटर परीक्षार्थियों की इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गयी है। कल 25 मार्च को इंटर का रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कर ली है। इस बात की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार कल 25.03.2025 को अपराह्न 01:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस० सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल वेबसाईट http://www.interresult2025.com एवं https://interbiharboard.com  पर उपलब्ध रहेगा।

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 12वीं कक्षा की इंटर परीक्षा का आयोजन 1 से 15 फरवरी 2025 तक किया गया था। इसमें 12 लाख 92 हजार 313 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इनमें 6 लाख 41 हजार 847 छात्राएं और 6 लाख 50 हजार 466 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के एक महीने बाद इंटर का रिजल्ट कल 25 फरवरी को जारी किया जाएगा। जिसका परीक्षाथी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उनके इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है। कल सवा एक बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर का रिजल्ट प्रकाशित करेगा। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार अपने हाथों से रिजल्ट जारी करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *