रेल यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है। अब रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट पर जीएसटी नहीं लगेगा। इसके बाद रेलवे की टिकट काफी सस्ती हो जाएगी। 22 जून को हुई जीएसटी काउंसिल मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। रेलवे यात्रा करने वाले सभी के पास टिकट होना जरूरी होता है।
बिना टिकट अगर कोई भी यात्रा करते हुए पाया जाता है या रेलवे परिसर में बिना प्लेटफॉर्म टिकट के पकड़ा जाता है, तो उस पर जुर्माना किया जाता है। ट्रेन के अंदर ही नहीं, आपको प्लेटफॉर्म पर चलने के लिए भी टिकट होना आवश्यक है। भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, अगर कोई भी व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर जाता है तो उसके पास प्लेटफॉर्म टिकट होना जरूरी है।
प्लेटफॉर्म टिकट के जरिए ही भारतीय रेलवे को करोड़ों रुपए की कमाई होती है। कोई भी यात्री ₹10 में प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकता है, लेकिन अब इसकी कीमत कम हो जाएगी। 22 जून को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में लिए गए फैसले के बाद वित्त मंत्री ने यात्रियों को राहत देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रिटायरिंग रूम, क्लॉक रूम जैसी सुविधाओं और बैटरी से चलने वाली कार जैसी सेवाओं से जीएसटी हटाने का फैसला किया गया है। यानी अब इन सभी सेवाओं पर जीएसटी नहीं लिया जाएगा।
रेलवे की प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत ₹10 होती है। इस पर जीएसटी का कुल 50 पैसा यानी 5% शुल्क लगाया जाता है। लेकिन अब जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में इस पर से शुल्क हटा दिया गया है। यानी अब रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट पहले से 50 पैसे सस्ता होकर ₹9.50 में मिलेगा। हालांकि इससे हर दिन होने वाले जीएसटी की कमाई में सरकार को एक बड़ा नुकसान लगेगा। देखने वाली बात यह है कि रेलवे टिकट और रेलवे के रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, क्लॉक रूम और बैटरी से चलने वाली कार जैसी सेवाओं पर जीएसटी हटाने से रेल यात्रियों को क्या फायदा मिलता है।