सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, बिहार पुलिस में आई बंपर बहाली; इतने पदों के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन

bihar policebihar police

वर्दी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह काफी अच्छी खबर है। बिहार में बड़े पैमाने पर सिपाही के पदों पर बहाली होनेदरअसल, केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती बिहार नेबिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए नई वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत बिहार पुलिस और बिहार स्पेशल फोर्स में कांस्टेबल के लिए कुल 19838 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसको लेकर फॉर्म भरने का शुरआती डेट  18 मार्च है और फॉर्म भरने का लास्ट डेट 18 अप्रैल है।

वाली है। इसको लेकर अधिकरिक रूप से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें एग्जाम फ्रॉम भरने के डेट से लेकर सभी तरह की जानकारी दी गई है। इस खबर के जरिए हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

इस भर्ती के लिए ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं यानी इंटर पास किया हो। बिहार पुलिस की इस बहाली के लिए 100 अंकों की एक लिखित परीक्षा होगी और उम्मीदवारों को प्रश्नों को हाल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। सभी सही उत्तरों के लिए एक अंक दिया जाएगा।

बता दें कि इस परीक्षा के सवाल बिहार बोर्ड 10 वीं के लेवल के होंगे। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान जैसे सब्जेक्ट के प्रश्न पूछे जायेंगे। बिहार पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट दी गई है। ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 27 साल है और महिलाओं के लिए 28 वर्ष। वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन फीस इस प्रकार है:

  1. बिहार के मूल निवासी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, ईडबल्यूएस, जनरल एवं अन्य राज्य के उम्मीदवार: 675 रुपए ।

  2. बिहार के मूल निवासी एससी, एसटी, सभी वर्ग की महिला एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थी: 180 रुपए।

  3. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे कि नेट बैंकिंग, यूपीआई इत्यादि से होगा।

whatsapp